शिक्षण कार्य को लेकर प्राचार्य व प्रोफेसर में हुई जमकर नोंकझोंक, प्राचार्य पर घंटे ना लेने का आरोप ,बना चर्चा का विषय
हापुड़। जिलें के सबसे बड़े एस एस वी पीजी कॉलेज में शिक्षण कार्य आदि को लेकर प्राचार्य व प्रोफेसर में जमकर नोंकझोंक हुई ,जो शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
नगर के एस एस वी पीजी कॉलेज के वाणिज्य संकाय के प्रभारी प्रो. अजीत सिंह व प्रो. अखिल मित्तल प्राचार्य कक्ष पहुंचे। प्रो.अजीत सिंह ने कहा कि बीकॉम और एमकॉम की कक्षाएं चलाने के लिए पर्याप्त शिक्षक नहीं हैं। हाल ही में तीन ट्यूटर रखे गए हैं, जिनके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं दी गई।
छात्रों को उनके खिलाफ भड़काने का प्रयास किया जा रहा है। मामला बढ़ता बढ़ने पर प्रो. अखिल मित्तल ने प्राचार्य से 12 पीरियड लेने का रजिस्टर दिखाने को भी कहा। इसी बीच अन्य कर्मचारियों ने भी अपने मुद्दे उठाने शुरू कर दिए।जिसको लेकर दोनों पक्षों के बीच जमकर कहासुनी हुई। जो शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
वाणिज्य संकाय के प्रभारी डॉ.अजीत सिंह ने बताया कि
कक्षाओं के संचालन को लेकर पर्याप्त शिक्षक नहीं हैं, जो
6 ट्यूटर रखे गए हैं, उनसे भी प्राचार्य अपने अनुरूप कार्य कराते हैं। छात्रों को उनके खिलाफ भड़काया जाता है।
उधर प्राचार्य प्रो. नवीन चंद्र ने बताया कि एमकॉम को-आर विषय की रोस्टर के अनुसार कक्षाएं चलाने के निर्देश तीन शिक्षकों को दिए थे। इसी का विरोध कर रहे हैं।