शिक्षक प्रदेश को निपुण बनाने में अपना अमूल्य योगदान दें:सूर्यकांत गिरि
-ऑनलाइन क्विज में शिक्षिका अलका शर्मा ने बाजा मारी
हापुड़।
निपुण भारत मिशन के अंतर्गत चार दिवसीय ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण बेथेसदा
इंटर कॉलेज गोयना में संपन्न हुआ। जिसमें संदर्भदाताओं ने शिक्षकों को
प्रशिक्षण दिया।
एआपी दीपक अग्रवाल ने बताया गया कि प्रशिक्षण में सभी प्रतिभागियों
की सुविधाओं को विशेष महत्व दिया गया है तथा हर संभव प्रयास किया गया है
कि प्रतिभागियों को अनावश्यक परेशानी का सामना ना करना पड़े।
खंड शिक्षा अधिकारी सूर्यकांत गिरि ने प्रतिभागियों को संबोधित करते
हुए बताया गया कि शिक्षक अपने स्कूल में पूर्ण लगन और मेहनत से काम
करे,और शासनादेश अनुसार कार्य करते हुए जल्द से जल्द प्रत्येक बच्चे को
निपुण लक्ष्यों में पारंगत बनाएंगे। साथ ही अपने ब्लॉक को जल्द से जल्द
निपुण ब्लॉक बनायेंगे। प्रशिक्षण में सभी प्रतिभागियों द्वारा सक्रिय रूप
से प्रतिभाग किया प्रशिक्षण में संदर्भदाताओ द्वारा बीच-बीच
में शासन द्वारा निर्देशित गतिविधियां भी कराई गई जिसमें
कानाफूसी,आमने-सामने,कहानी बनाओ आदि प्रमुख थी।संदर्भ दाताओं द्वारा
बीच-बीच में प्रतिभागियों से फ़ीड बैक लेने के लिए ऑनलाइन क्विज भी कराई
गई। जिसमें सहायक अध्यापिका अलका शर्मा उच्च प्राथमिक विद्यालय सिमरौली
ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सभी संदर्भ दाताओं ने प्रतिभागियों से अपील
की कि वे सभी अपने-अपने विद्यालयों में निपुण भारत मिशन के अंतर्गत कार्य
करेंगे तथा जल्द से जल्द अपने विद्यालय,जिले और प्रदेश को निपुण बनाने
में अपना अमूल्य योगदान देंगे।
निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत सभी संदर्भ दाताओं भावना शर्मा,एआरपी
दीपक अग्रवाल,एआरपी ललित कुमार,डॉ वीरेन्द्र कुमार व अनुपम राजवंशी
द्वारा सभी प्रतिभागियों को बहुत अच्छे से प्रशिक्षण दिया गया।
इस अवसर पर अलका शर्मा,अर्चना सिंह,इन्दयोगिता यादव,भारती सिंह,नेहा
गुप्ता,इन्दु शर्मा,प्रियंका शर्मा,प्रेमलता आदि प्रमुख रहे।
11 Comments