HapurNewsUttar Pradesh
शासन ने जारी किये चुनाव संबंधित शिकायतों के लिए दूरभाष नंबर

नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर- 01222-304834, 01222-304835 नंबर जारी किए गए है। इसके अलावा नियंत्रण कक्ष के प्रभारी डिप्टी कलक्टर प्रह्लाद सिंह का 9919916803 नंबर भी जारी किया गया है। चुनाव से संबंधित कोई भी शिकायत इन नंबरों पर कर सकते हैं।
वूमैन पावर हेल्प लाइन नंबर 1090
कोई भी पीडि़त महिला या उसकी महिला रिश्तेदार अपनी किसी भी शिकायत 1090 डायल कर निःशुल्क दर्ज करा सकती हैं। शिकायत करने वाली महिला की पहचान को पूरी तरह से गोपनीय रखा जाता है और पीडि़ता को थाने या ऑफिस में नहीं बुलाया जाता।