शादीशुदा प्रेमी से प्रेम-विवाह करने वाली हेड कांस्टेबल निलम्बित

शादीशुदा प्रेमी से प्रेम-विवाह करने वाली हेड कांस्टेबल निलम्बित
हापुड़। थाना बाबूगढ़ में एक महिला ने अपने पति व उसकी सिपाही प्रेमिका के खिलाफ धोखाधड़ी कर दूसरी शादी करने की रिपोर्ट के बाद एसपी ने ड्यूटी से गायब चल रही महिला हेड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया।
पीड़िता नेहा की शादी 16 फरवरी को गांव गजालपुर निवासी नवीन से हुई थी। शादी के बाद पता चला कि उसके पति का प्रेम प्रसंग हापुड़ जनपद में तैनात एक महिला हेड कांस्टेबल के साथ चल रहा है। आरोपी पति ने पीड़िता को मोहल्ला साकेत कॉलोनी स्थित हेड कांस्टेबल के मकान पर ले जाकर जबरदस्ती उसके पैर पकड़वाए। उसने पीड़िता को गांव में और हेड कांस्टेबल को मेरठ में रखने का दबाव डाला। मार्च में नवीन ने बिना तलाक दिए हेड कांस्टेबल से दूसरी शादी रचा ली, जिसके फोटो नेहा के पास हैं।
नेहा का आरोप है कि 16 अप्रैल की रात साकेत कॉलोनी में दोनों को मैंने एक साथ पकड़ा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस दोनों को थाने ले गई, लेकिन इस दौरान आरोपी पति ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी। शनिवार को उसने हेड कांस्टेबल के साथ जहर खाकर मरने और पीड़िता के परिजनों को झूठे केस में फंसाने की धमकी भी दी थी।
एसपी कुंवर ज्ञान्जय सिंह ने शादी के वीडियो वायरल होने व ड्यूटी से गायब रहने के आरोप में हेड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया।