शहर में हो रहे जबदस्त अतिक्रमण से लोगों में परेशानी, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

शहर में हो रहे जबदस्त अतिक्रमण से लोगों में परेशानी, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

हापुड़। क्षेत्र में बढ़ते अतिक्रमण को लेकर ऑल इंडिया हिन्दुस्तान काँग्रेस पार्टी यूपी के प्रदेश अध्यक्ष पंडित गोपाल शर्मा सहित पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने हापुड़ सदर एसडीएम से मुलाकात कर हापुड़ क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए ज्ञापन सौंपा,

प्रतिनिधि मंडल सहित ज्ञापन को एसडीएम को सौंपते हुए पंडित गोपाल शर्मा ने कहा कि हापुड़ को जिला स्तरीय पर गठन हुए 12 वर्ष से अधिक का समय हो गया है, देखने में आया है कि शहर के मुख्य मार्गों से लेकर गली मौहल्ले की सड़के आए दिन शंकरी होती नजर आ रही हैं, आए दिन सड़कों पर जाम की स्थिति भयावह बनी रहती है, जिसको लेकर छुटपुट वाहनों से ही जाम की स्थिति पैदा हो जाती है, जिसमें आम आदमी का निकलना बामुश्किल हो जाता है, देखने में आया है कि पक्का बाग के नारायण गंज में तो सड़क किनारे मकान होने पर मकानदार ने सड़क पर दिवार लगाकर सड़क को ही अपने कब्जे में ले लिया, ऐसा ही माजरा गोल मार्केट, कोठी गेट बाजारों का है, जहां दुकानदारों ने दुकान के आगे दुकान का सारा सामान निकालकर रहते हुए सड़क पर ही दुकान लगा दी, इस तरह के बढ़ते अतिक्रमण पर अगर जल्द ही काबू नहीं किया गया तो हापुड़ क्षेत्र की स्थिति और भी भयावह हो सकती है, प्रतिनिधि मंडल की बातों से आश्वस्त होते हुए, एसडीएम हापुड़ ने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष पंडित गोपाल शर्मा सहित आए प्रतिनिधि मंडल को सांत्वना देते हुए जल्द ही हापुड़ क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराने का आश्वासन दिया,।
प्रतिनिधि मंडल में शामिल
पंडित नरेश चंद शर्मा एडवोकेट प्रदेश कानूनी सलाहकार, पंडित लोकेश शर्मा प्रदेश मीडिया प्रभारी, आबिद सैफी अध्यक्ष मेरठ मंडल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ,
सुनील शर्मा युवा जिलाध्यक्ष हापुड़, इरफान सैफी शहर अध्यक्ष हापुड़ व अन्य लोग उपस्थित रहे ।।

Exit mobile version