व्यापारी से लूटी सोनें की चेन,बाईक, लुटरें पुलिस गिरफ्त से बाहर
हापुड़(अमित मुन्ना)।
जनपद में व्यापारियों से लूट का सिलसिला रूकनें का नाम ही नहीं ले रहा है। गुड़ व्यापारी से लूटपाट का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया। हापुड़ के एक ओर व्यापारी से बदमाशों ने बाईक व सोनें की चेन लूटकर फरार हो गए, जिनका अभी तक कोई बता नहीं चल.सका।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के सूर्य विहार निवासी एक गुड़ व्यापारी से देहात क्षेत्र के गढ़ रोड़ पर दिनदहाड़े बदमाश ने.गोली मारकर लाखों की लूट की थी,जिसमें पुलिस अभी तक लुटेरें को गिरफ्तार नहीं कर पाई हैं।
उधर बुद्धवार को भी थाना देहात क्षेत्र के ही सरकारी अस्पताल के बाहर से दंवा लेकर घर जा रहे हापुड़ के इन्द्रलोक कालोनी निवासी व मार्बल व्यापारी पीयूष गर्ग से बाईक सवार दो बदमाशों ने बुलेट बाईक व सोनें की चेन लूटकर फरार हो गए थे। हांलाकि बाईक बाद में धौलाना क्षेत्र में मिली थी।
दो व्यापारियों के साथ दिनदहाड़े हुई लूट की घटनाओं से व्यापारियों में भारी आक्रोश हैं। व्यापारी नेता टुक्की राम गर्ग, संजय अग्रवाल ,सुनील गर्ग ,राकेश अग्रवाल, मनीष गर्ग ,राजीव गर्ग व अन्य नेताओं ने आक्रोश जताते हुए एसपी से शीघ्र खुलासे की मांग करते हुए लापरवाह पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की हैं।
6 Comments