News
व्यापारी लूटकांड के खुलासे परगुड मॉर्निंग ग्रुप के पूर्व अध्यक्ष ने किया एसपी का सम्मान
हापुड़। हापुड़ में व्यापारी गुलाटी लूटकांड के खुलासे के बाद गुड मॉर्निंग ग्रुप के पूर्व अध्यक्ष संजय डाबर ने एसपी का सम्मान किया।
गत् दिनों हापुड़ के टिंबर व्यवसाई गुलाटी के यहां हुई लूट को हापुड़ पुलिस ने खोलते हुए 85 हजार रुपए नगद व लूटी हुई रिवाल्वर को भी बरामद कर लिया गया ।
आज चेंबर ऑफ कॉमर्स में हापुड़ एसपी अभिषेक वर्मा को गुड मॉर्निंग ग्रुप के पूर्व अध्यक्ष संजय कुमार डावर (एडवोकेट) द्वारा माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।
10 Comments