व्यापारियों ने टैक्स बढ़ोत्तरी को लेकर चेयरमेन पति को सौंपा ज्ञापन, कम से कम लगाया जायेगा टैक्स – श्रीपाल सिंह
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250213-WA0019.webp?fit=1599%2C720&ssl=1)
व्यापारियों ने टैक्स बढ़ोत्तरी को लेकर चेयरमेन पति को सौंपा ज्ञापन, कम से कम लगाया जायेगा टैक्स – श्रीपाल सिंह
हापुड़(यर्याथ अग्रवाल मुन्ना)।
नगर पालिका परिषद द्वारा हाउस व वाटर टैक्स की बढ़ोत्तरी के विरोध में गुरुवार को व्यापारियों ने चेयरमेन पति को ज्ञापन सौंपते हुए वृद्धि का विरोध किया। जिस पर पालिकाध्यक्ष पति ने कम से कम टैक्स लगानें का आश्वासन दिया।
संयुक्त व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष ललित कुमार छावनी वालों ने बताया कि नगर पालिका परिषद हापुड़ द्वारा एक अप्रैल 2025 से बढ़ाए जाने वाले हाउस टैक्स,वॉटर टैक्स के विरोध में गुरुवार को नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पति श्रीपाल सिंह को सौंपते हुए बढ़े टैक्स को रोकने की मांग की।
चेयरमेन पति श्रीपाल सिंह ने कहा कि प्रदेश की अन्य नगरपालिकाओं की टैक्स वृद्धि दर को मद्देनजर रखते हुए आप सभी व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से वार्ता कर ही हापुड़ में कम से कम कर वृद्धि की जाएगी।
उन्होंने कहा कि नगर में सफाई, पानी निकासी, सड़कों के निर्माण, जल भराव, पार्किंग की समस्याओं का समाधान किया जायेगा।
इस मौके पर संयुक्त हापुड़ उद्योग मंडल के अध्यक्ष ललित अग्रवाल (छावनी वाले ), संजय , मनीष कंसल मक्खन, राजीव गर्ग , सोनू बंसल,सभासद अब्दुल मलिक ,पूर्व सभासद बृजेश कुमार बिरजू, राकेश डेंटर ,विशाल गुप्ता ,वीरेंद्र बिट्टू ,प्रेमपाल आदि मौजूद रहे।