व्यापारियों ने की शनिवार व रविवार को बाजार खोलनें की मांग
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
हापुड उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के अध्यक्ष विजेन्द्र पंसारी व महामंत्री अमन गुप्ता ने कहा कि जनपद में कोरोना लगभग खत्म हो गया हैं। कोरोना काल में आर्थिक रूप से टूटे व्यापारियों के लिए शनिवार व रविवार को बाजार खोलें जाएं।
दोनों नेता पुराना बाजार में आयोजित एक सम्मान समारोह में सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में व्यापारियों का उत्पीड़न नहीं होनें दिया जायेगा।
अशोक बब्ली ने कहा कि बजार रवोलने के लिए हम उच्च अधिकारियों से बातचीत करेगें ।
विजय रविनदृ ने कहा करोना काल मे व्यापारियों की कमर टुट चुकी है ऐसे मे अधिकारी उत्पीड़न कर रहे है ऐसे मे शनिवार व रविवार को दुकान रवुलैगी तो व्यापारियों को रहात मिलेगी।
9 Comments