News
वॉक कर रहे एकाउंटेंट से बाईकसवार बदमाशों ने लूटी सोनें की चेन,बदमाशों से भिड़ें एकाउटेट
हापुड़(अमित मुन्ना/राहुल)।
हापुड़ के माल रोड़ कहे जानें वाले रेलवें रोड़ पर पत्नी सहित वॉक कर एक एकाउटेट से बाईकसवार बदमाशों ने सोनें की चेन लूट ली। चेन बचानें के लिए एकाउटेट बदमाशों से भिड़ गए।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के कलेक्टर गंज निवासी संजय कक्कड़ हुडड्ई शोरूम में एकाउटेट हैं। मंगलवार रात 10.35मिनट पर पत्नी के साथ रेलवें रोड़ पर टहल रहे थे,तभी गीतांजलि स्कूल के निकट बाईकसवार दो बदमाशों ने उनके गलें में पहनी सोनें की चेन पर झपट्टा मारकर चेन लूट ली। संजय बदमाशों से भिड़ गए,परन्तु संजय के हाथ में चेन का एक छोटा सा टुकड़ा ही हाथ लग पाया और बदमाश फरार हो गए।
6 Comments