विश्व फोटोग्राफी दिवस मनाया, फोटोग्राफरों को किया सम्मानित

हापुड़ (अमित मुन्ना)।

हापुड़ में हापुड़ फोटोग्राफर एसोसिएशन ने विश्व फोटोग्राफी दिवस मनाते हुए फोटोग्राफरों को सम्मानित किया।

हापुड़ फोटोग्राफर एसोसिएशन के ऑडिटर यशपाल सिंह ढिलोर ने बताया कि 9 जनवरी 1839 को दुनिया की सबसे पहली फोटोग्राफी प्रक्रिया का आविष्कार हुआ था इस प्रक्रिया का नाम था डॉगोरो टाइप, जिसका जोसेफ नाइसफोर और लुईस डॉगेर नाम के दो वैज्ञानिकों ने आविष्कार किया था। ‘डॉगोरो टाइप टेक्निक’ फोटोग्राफी की पहली प्रक्रिया थी, इस टेक्निक के आविष्कार का ऐलान फ्रांस ने 19 अगस्त 1839 में क्या था। इसी की याद में विश्व फोटोग्राफी दिवस हर साल 19 अगस्त को मनाया जाता है ।अधिकारिक तौर पर इस दिन की शुरुआत 2010 में हुई थी। ऑस्ट्रेलिया के एक फोटोग्राफर ने अपने साथी फोटोग्राफर के साथ मिलकर इस दिन इकट्ठा होने और दुनिया भर में इसका प्रचार-प्रसार करने का फैसला किया तथा अपने साथ अन्य फोटोग्राफरों के साथ मिलकर उनकी तस्वीरें ऑनलाइन गैलरी के जरिए लोगों के सामने पेश की इस ऑनलाइन गैलरी को लोगों ने खूब पसंद किया, इसके बाद से फोटोग्राफरों का डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए अपनी कला का प्रदर्शन करने का यह सिलसिला शुरू हो गया जो आज भी जारी है।

Exit mobile version