विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत,मायकेवालों ने लगाया दहेजहत्या का आरोप
हापुड़। थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव दत्तियाना में एक विवाहिता की संदिग्ध मौत होने पर मृतका के पिता ने दहेज हत्या की आशंका व्यक्त कर थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
जानकारी के अनुसार थाना किठौर क्षेत्र के गांव शाहजहांपुर निवासी मंटूरी ने बताया कि उसकी बेटी टीना की शादी वर्ष 2013 में थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव दत्तियाना निवासी युवक से हुई थी। शादी के बाद पति और ससुरालियों ने टीना को दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। मांग पूरी न होने पर आरोपियों ने उसे घर से भी निकाल दिया था। वर्ष 2017 में दोनों पक्षों के बीच ग्रामीणों की मौजूदगी में समझौता हो गया। जिसके बाद टीना अपनी ससुराल गांव दत्तियाना लौट गई। इसके बाद भी आरोपियों ने उत्पीड़न बंद नहीं किया। एक दिसंबर की शाम उन्हें टीना की मौत की सूचना मिली। जब वह सिंभावली पहुंचे, तो बेटी का शव बक्सर के सरकारी अस्पताल में मिला।
सिंभावली थानाध्यक्ष आशीष कुमार का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद जांच के बाद कार्यवाही की जायेगी।
5 Comments