विवाद के चलते बिना बताए पत्नी हुई लापता
सिंभावली। कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी युवक ने थाने में तहरीर दी है, जिसमें बताया गया है कि 10 मार्च को किसी बात को लेकर उसका अपनी पत्नी से विवाद हो गया था। जिसके बाद उसकी पत्नी किसी को बिना बताए घर से चली गई।
तलाश करने के दौरान पता चला कि उसकी पत्नी को गायब करने में गांव रझैड़ा निवासी फरजाना और पिंकी शामिल हैं। उसने फरजाना को फोन कर पत्नी के बारे में पूछा, तो आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी ने हापुड़ के एक मंदिर में किसी अन्य युवक के साथ शादी कर ली।
वहीं आरोपी ने तहरीर से अपना नाम न हटाने पर झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी दी। जिसके चलते फरजाना ने उसके खिलाफ फर्जी तहरीर भी सिंभावली थाने में दे दी है। पीडि़त ने दोनों महिलाओं को नामजद करते हुए पत्नी की सकुशल बरामदगी की मांग की है। थाना प्रभारी शीलेष कुमार का कहना है कि तहरीर के आधार पर दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
ये भी पढ़ें: Typing Test: आपकी typing स्पीड कितनी है, देखें
10 Comments