वाहन स्वामियों ने बकाया 18.22 करोड़ रुपये टैक्स में से मात्र दो लाख रुपए करवाए जमा, विभाग चलायेगा वसूली अभियान

वाहन स्वामियों ने बकाया 18.22 करोड़ रुपये टैक्स में से मात्र दो लाख रुपए करवाए जमा, विभाग चलायेगा अभियान

हापुड़। जिलें में टैक्स वसूलने के लिए शासन द्वारा चलाई गई एक मुश्त धनराशि के बावजूद भी वाहन स्वामियों ने मात्र 18.22 करोड़ रुपये टैक्स में से मात्र दो लाख रुपए करवाए जमा करवाएं है।

एआरटीओ छवि सिंह ने बताया कि जिले में करीब 25 हजार व्यावसायिक वाहन उपसंभागीय कार्यालय में पंजीकृत हैं। नवंबर माह की शुरूआत में 4854 बाहन ऐसे थे, जिन पर विभाग का 18.22 करोड़ रुपये बकाया था। इन वाहन स्वामियों से टैक्स वसूलने के लिए शासन नै एकमुश्त समाधान योजना की शुरूआत
की थी। योजना के तहत पंजीकृत व्यावसायिक वाहनों को बकाया टैक्स जमा करने पर जुर्मान में शत-प्रतिशत छूट की राहत दी जा रही है, लेकिन फिर भी नहीं जमा करवा रहे हैं। टैक्स जमा न होने से राजस्व का घाटा हो रहा है।

Exit mobile version