वाराणसी: चौकी में जबरन बैठा कर मांगे थे पैसे, दो दरोगा, दो हेड कांस्टेबल समेत पांच निलंबित
वाराणसी के बरेका पुलिस चौकी में अवैध तरीके से लोगों को बैठाकर उनसे जबरन रुपये मांगने के आरोप में दो दरोगा सहित पांच पुलिसकर्मी रविवार को निलंबित कर दिए गए। एसएसपी की इस कार्रवाई से जिले के पुलिसकर्मियों में हड़कंप है।
एसएसपी अमित पाठक को शिकायत मिली थी कि डीरेका पुलिस चौकी में कुछ लोगों को अवैध हिरासत में बैठाया गया है। उन सभी को छोड़ने के लिए पैसे की मांग की जा रही है। एसएसपी के निर्देश पर एसपी सिटी विकास चंद्र त्रिपाठी मौके पर गए और डीरेका चौकी में अवैध रूप से बैठाए गए लोगों को उनके घर भेजा गया।
इसके साथ ही डीरेका चौकी के तत्कालीन कार्यवाहक प्रभारी संग्राम सिंह यादव, दरोगा रामपूजन बिंद, हेड कांस्टेबल धनंजय सिंह व शैलेंद्र कुमार गुप्त और कांस्टेबल हनुमान निषाद को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर पांचों के खिलाफ एसएसपी ने विभागीय जांच का आदेश दिया था। जांच में पांचों का दोष उजागर होने पर उन्हें पुलिस विभाग की छवि धूमिल करने और स्वेच्छाचारिता बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया।
2 Comments