लोन दिलाने के नाम पर किसान से की ठगी

लोन दिलाने के नाम पर किसान से की ठगी

हापुड़ । थाना कपूरपुर के किसान ने गांव गालंद के एक युवक पर लोन दिलाने पर ठगी का आरोप लगा कर एफआईआर दर्ज करवाई है।

थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव बझेड़ा कला निवासी जुलफेकार ने बताया कि दस महीने पूर्व गांव गालंद निवासी एक युवक ने लोन
दिलाने की बात की थी। जिसके बदले 35 हजार रुपये की मांग की थी। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version