लॉयन्स क्लब हापुड ग्रेटर ने श्री कामधेनु गऊशाला में आयोजित किया गर्म कपड़े व जूते वितरण कैंप
December 12, 2021
8 355 Less than a minute
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)। लॉयन्स क्लब हापुड ग्रेटर ने रविवार को श्री कामधेनु गऊशाला, ज़रोठी रोड पर स्थित गर्म कपड़े व जूते वितरण कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें गऊशाला के समस्त स्टाफ़ को गर्म कपड़ों का वितरण संस्था के सदस्यों द्वारा किया गया उसके पश्चात वहाँ पर गौमाता को हरा चारा और सर्दी के मौसम में गुड खिलाकर सेवा की गयी। इस कार्यक्रम के संयोजक लायन वीरेंद्र कंसल रहे। कार्यक्रम में अध्यक्ष लायन अनुज गोयल,मंत्री लायन अनुज मित्तल और कोषाध्यक्ष लायन सतीश बंसल,लायन अजय अग्रवाल,लायन नरेश गर्ग,लायन दीपक गोयल,लायन सुधीर गुप्ता,लायन लवलीन गुप्ता,लायन विवेक अग्रवाल,लायन विकास गर्ग ,लायन दिनेश अग्रवाल,लायन संजय सिंघल लायन पदम प्रकाश गर्ग एवं गौशाला के पदाधिकारी भी उपस्तिथ रहे।
लियो क्लब हापुड़ ग्रेटर के सदस्यों ने वितरित की तहरी हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)। लियो क्लब हापुड़ ग्रेटर के तत्वावधान में तहरी वितरण का कार्यक्रम लायंस क्लब हापुड़ ग्रेटर के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम संयोजक लायन आनंद गर्ग एवं लियो शुभ गुप्ता, लायन अनुज गोयल व लायन लवलीन गुप्ता…
लांयस क्लब के अधिष्ठापन समारोह में अखिलेश अध्यक्ष, विजय सचिव और गोविंद कोषाध्यक्ष ने ली शपथ, समाजसेवा करना उनका प्रमुख उद्देश्य ,सेवा कार्यों के लिए पूरे मल्टीपल मे मिला प्रथम स्थान हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)। लायंस क्लब हापुड़ का अधिष्ठापन समारोह का आयोजन मनोहर रीजन्सी मे किया गया । कार्यक्रम…
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।लायंस क्लब हापुड़ ग्रेटर का अधिष्ठापन समारोह मंगल भवन में बड़े ही धूम धाम से आयोजित किया गया,जिसमें मसूरी से पधारे गवर्नर लियो लायन डॉक्टर गौरव गर्ग ने नव निर्वाचित अध्यक्ष लायन अनुज गोयल को सेवा व समर्पण की शपथ दिलाई।सचिव लायन अनुज मित्तल एवं कोषाध्यक्ष लायन सतीश…
Deewan Global SchoolAdmission openसंपर्क करे :7055651651
8 Comments