लेह-लद्दाख में तैनात आइटीबीपी के सब इंस्पेक्टर का हार्ट अटैक से हुआ निधन, हापुड़ में दी गई अंतिम विदाई
हापुड़। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव अयादनगर निवासी वीरपाल सिंह
आइटीबीपी के सब इंस्पेक्टर की
लेह-लद्दाख में ड्यूटी के दौरान हार्टअटैक से निधन हो गया। उनका पार्थिव शरीर गांव में लाया गया, जहां अधिकारियों की मौजूदगी में उनका अंतिम संस्कार किया गया। घर व गांव के लोगों में रो रोकर बुरा हाल हो गया।
जानकारी के अनुसार बाबूगढ़ के गांव अयादनगर निवासी
वीरपाल (53) 1994 में आइटीबीपी में दरोगा के पद पर तैनात हुए थे और आजकल लेह-लद्दाख में तैनाती थी। आईटीबीपी अधिकारियों ने बताया कि ड्यूटी के दौरान ऑक्सीजन लेवल कम होने के कारण उन्हें हार्ट अटैक आ गया और उनका निधन हो गया।
रविवार को उनका पार्थिव शरीर गांव में आनें पर माहोल गमगीन हो गया। परिवार के सदस्यों ने पार्थिव शरीर को देखते ही जोर जोर से रोना और बिलखना शुरू कर दिया। जिससे वहां मौजूद लोगों की आंखे़ भर आई । अधिकारियों की मौजूदगी में पूर्ण सम्मान के साथ उनका गांव में ही अंतिम संस्कार किया गया। परिवार में शहीद की पत्नी व चार बच्चों का रोल रोकर बुरा हाल हो गया।
6 Comments