News
लूट के इरादें से घूम रहे दो बदमाश गिरफ्तार, तंमचे व चाकू बरामद
हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
क्षेत्र में लूट के इरादें से घूम रहे दो बदमाशों को हापुड़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी सोमवीर सिंह ने बताया कि हापुड़ बाईपास पर लूट के इरादें से जा रहे दो बदमाश सादामान उर्फ सोनू तथा यामीन
निवासी बिजनौर को गिरफ्तार कर एक तमंचा, चाकू बरामद किया है।
4 Comments