News
लूट के इरादें से घूम रहे तीन बदमाश गिरफ्तार, हथियार व कार बरामद
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2021/10/20211015_151428_resize_82.jpg?w=780&ssl=1)
हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
क्षेत्र में रेंकी कर लूट व चोरी के इरादें से घूम रहे तीन बदमाशों को हापुड़ पुलिस ने गिरफ्तार कर कार व चाकू बरामद किए।
थाना प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह ने बताया कि चैकिंग के दौरान लूट व चोरी के इरादें से घूम रहे 3 बदमाशों हापुड़ के मजीदपुरा निवासी अलीम पुत्र सगीर, शादाब पुत्र अनवार कुरैशी, मन्सूर पुत्र जान मौहम्मद को चितोली रोड से गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से 3 अवैध चाकू व एक कार बरामद की।
3 Comments