लिफ्ट देकर लूटपाट करनें वालें दो बदमाश गिरफ्तार, लाखों के जेवरात बरामद,चोरी के जेवरात खरीदनें वालों का पता लगानें में लगी पुलिस
हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
रास्तें पर आनें जानें वालें लोगों को लिफ्ट देकर लूटनें वाले गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार कर पुलिस ने लाखों रूपये के जेवरात व नगदी बरामद की हैं।
जानकारी के अनुसार थाना हाफिजपुर क्षेत्र में पुलिस ने चैकिंग के दौरान दो बदमाशों हापुड़ के जसरुपनगर निवासी उदयराज व जरोठी निवासी विनोद को गिरफ्तार कर उनके कब्जें से ढ़ाई किलों चांदी व सोनें के जेवरात व 500 रूपये नगद व दो चाकू बरामद किए।
पकड़े गए बदमाशों ने पुलिस को बताया कि वे अपने साथियों के साथ मिलकर योजना बनाकर जनपद व आस पास के जनपदों मे घरों में घुस कर नकब लगाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते है तथा भोले भाले व्यक्तियों को मोटर साईकिल पर लिफ्ट देकर उनके पैसे आदि चोरी कर लेते हैं।
पुलिस ने बताया कि उदयराज ने दो बार थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर से जेल जाना बताया जिसमें पुलिस मुठभेढ के दौरान गोली लगना बताया अभियुक्त विनोद ने हापुड नगर हापुड देहात जनपद हापुड व देहरादून से अपराधिक मामलों में जेल जाना बताया।
4 Comments