लायंस क्लब हापुड़ गौरव के तत्वावधान में आयोजित हुआ  होली मिलन समारोह

हापुड़। लायंस क्लब हापुड़ गौरव के तत्वावधान मे यहां रेलवे रोड स्थित सिटी प्लाजा में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया।
संस्था की अध्यक्ष पारुल जिंदल ने कहा होली आनंद ,मस्ती,उल्लास, और उत्साह का त्यौहार है।यह भारतीय संस्कृति का प्रतिनिधि त्योहार है।
संस्था की सचिव डा आराधना बाजपेई ने कहा कि यह विविध रंगों वाला त्यौहार है।इन्द्रधनुष के सात रंग सभी को अच्छे लगते हैं।
साहित्य एवं कला में भी नवरंग की चर्चा होती है।
यह सभी के मन को मोह लेने वाला पर्व है।
कोषाध्यक्ष डा सीमा सिंह ने कहा होली हमारी संस्कृति का आधार है। यह प्रेम प्रीत का त्योहार है।
वरिष्ठ पदाधिकारी सिमरन गोयल ने कहा यह आकर्षक एवं मनोहर रंगों का त्योहार है।यह पर्व एकता भाईचारे और प्रेम का संदेश देने वाला त्योहार है।
समारोह में सभी ने गीत ,चुटकले,कविता,फिल्मी गीत,भजन आदि सुनाकर पर्व का आनंद लिया।
इस अवसर पर पारुल जिंदल, डा आराधना वाजपेयी, सिमरन गोयल, सीमा सिंह, आरती सिंघल, सुनीता, ज्योति, जागृति, शालू, रेखा, मनीषा, सोना, सुनीता, शिल्पा, मिली, मनीषा, नीतू, दीपिका,मंजू गर्ग उपस्थित थीं

Exit mobile version