लायंस क्लब हापुङ ग्रेटर ने किया पौधारोपण,धरती को बचानें को वृक्षारोपण जरुरी-अनुज गोयल
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)। पर्यावरण को बचानें के लिए लांयस क्लब ने पहल करते हुए पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया। क्लब के अध्यक्ष अनुज गोयल ने कहा कि धरती को बचानें के लिए वृक्षारोपण जरूरी हैं मंडलाध्यक्ष लियो लायन गौरव गर्ग ने लायंस वर्ष 2021–22 के अपने कार्यक्रमों मेंपौधरोपण पर्यावरण को विशेष रूप से शामिल किया गया है और पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण बहुत आवश्यक है। क्लब के अध्यक्ष अनुज गोयल ,सचिव अनुज मित्तल व कोषाध्यक्ष सतीश बंसल ने कहा कि आज अंसतुलन से वातावरण प्रदूषित हो रहा हैं। जिसे बचाना जरुरी है,इसलिए पौधारोपण व उनका संरक्षण जरूरी हैं। आओ चले खुशहाली की और की पवित्र भावना के साथ हम सभी अधिकाधिक वृक्ष लगाएं और अपने इस भूमंडल को प्रदूषण मुक्त करने का संकल्प लें। रविवार को लायंस क्लब हापुङ ग्रेटर द्वारा राजेन्द्र नगर पार्क हापुङ पर पौधारोपण करके डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन गौरव गर्ग के पर्यावरण कार्यक्रम को सफल बनाया। इस मौकें पर अध्यक्ष लायन अनुज गोयल ,सचिव अनुज मित्तल,कोषाध्यक्ष लायन सतीश बंसल,लायन संजय अग्रवाल(जोन चेयरमैन),लायन विजय वर्मा जी,बृजमोहन अग्रवाल जी,नरेश गर्ग ,अजय अग्रवाल ,वीरेंदर कंसल , लवलीन गुप्ता ,पदम गर्ग ,प्रवीण सिंघल ,सुधीर गुप्ता ,सुभाष शर्मा , संजीव सिंघल , अनिल गोयल व हापुड़ सनराइज के अध्यक्ष सौरभ मित्तल का विशेष रूप से सहयोग रहा ।