fbpx
ATMS College of Education Menmoms
News

लायंस क्लब ने मनाया तीज कार्निवाल,कानिका अग्रवाल व वर्षा सिंहल बनी लायंस क्लब तीज क्वीन,28 अगस्त को कलेक्ट्रेट मे प्रथम लायंस प्याऊ का होगा उद्घाटन – सुरेश गुप्ता,सचिन SM

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।

लायंस क्लब हापुड़ द्वारा तीज महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनोहर रीजेंसी में मनाया गया। जिसमे इस बार कार्यक्रम को हर बार से अलग तीज कार्निवाल के रूप मे तैयार किया गया। जहाँ पर मेंबर्स के लिए शॉपिंग , गेम्स और खाने के लिए दुकानें लगाए गए थी और हर साल की तरह तीज क्वीन प्रतियोगिता की गई जिसमे लायंस तीज क्वीन और बहु तीज क्वीन मे अलग अलग तरह के महेंदी राउंड पब्लिक चॉइस राउंड आदि हुए।

लायंस तीज क्वीन में लायन श्रीमती कनिका अग्रवाल को विजेता चुना गया , महेंदी राउंड मे लायन साक्षी जैन का चयन हुआ। बहु तीज क्वीन मे वर्षा सिंघल को विजेता चुना गया और महेंदी राउंड मे पद्माक्षी का चयन हुआ। सम्पूर्ण कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया।

लायन अध्यक्ष सचिन (एस.एम.) ने बताया की हमारा पूरा प्रयास है की सेवा कार्यों के साथ साथ क्लब के सदस्यों का भी पूरा मनोरंजन हो। उसके साथ ही हमारे जो भी रीति रिवाज है उन सबको परंपरागत तरीके से मनाया जाता रहे।

उन्होंने बताया कि आने वाले 17 सितम्बर को अधिष्ठापन समारोह की तयारी पूर्ण रूप से चल रही है।

लायंस सचिव सुरेश गुप्ता ने बताया की क्लब द्वारा 28 अगस्त को कलेक्ट्रेट मे प्रथम लायंस प्याऊ का उद्घाटन किया जायेगा जो की क्लब का आठवां स्थाई प्रोजेक्ट है। कार्यक्रम के संयोजक लायन बेलु गोयल,सह-संयोजक तन्वी गुप्ता और सह-संयोजक वर्षा सिंघल द्वारा कार्यक्रम की सारी तैयारी बहुत ही अच्छे से की गई और कार्यक्रम मे मुख्य रूप से लायन आनंद प्रकाश आर्य , लायन विनोद गर्ग , लायन नरेश शर्मा , के. के. मित्तल , लायन रविंद्र कुमार गर्ग , लायन अशोक गुप्ता, लायन राकेश गर्ग , लायन प्रमोद कुमार गर्ग , लायन राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, लायन सुभाष चंद अग्रवाल, लायन चक्रवर्ती गर्ग , लायन संजीव गोयल , लायन संजय गर्ग , लायन राजीव कुमार सिंघल , लायन अजय अग्रवाल , लायन डॉ. दुष्यंत बंसल , लायन विकास अग्रवाल, लायन विपिन गुप्ता, लायन प्रशांत अग्रवाल , लायन अमित कृष्ण गर्ग (सी.ए.) , लायन रजत कृष्ण गर्ग , लायन सौरभ अग्रवाल , लायन अनुज जैन , लायन ध्रुव गुप्ता ,रजनी गुप्ता , आशा मित्तल , वीणा आर्य , अदिति अग्रवाल , साक्षी जैन , कुसुम गर्ग , श्रुति गोयल , रेनू बंसल , रेखा शर्मा , नीतू गर्ग , पूनम अग्रवाल , आँचल गर्ग , नीति सिंघल , बीनाअग्रवाल , मंजू गर्ग , पुष्पा गर्ग , स्वाति गर्ग , बेलु गोयल , कनिका अग्रवाल , अनीता अग्रवाल , सुषमा अग्रवाल , पायल गुप्ता आदि मौजूद थे।

JMS World School Radhey Krishna Caters
Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page