हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
लायंस क्लब हापुड़ की एक बिजनेस मीटिंग, लॉयन सुभाष अग्रवाल की अध्यक्षता में व सेक्रेटरी लॉयन अखिलेश गर्ग व कोषाध्यक्ष लॉयन दिनेश अग्रवाल की मौजूदगी में, लॉयन संजय कृपाल गर्ग जी के निवास स्थान, रेवतीकुंज पर संपन्न हुई। कार्यक्रम का संचालन लॉयन प्रदीप कुमार गुप्ता द्वारा किया गया। मीटिंग में 2020-21 के नॉमिनेशन कमेटी के चेयरमैन लॉयन चक्रवर्ती गर्ग द्वारा 2021-22 की नई टीम हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया।
लॉयन चक्रवर्ती द्वारा 2021-22 हेतु लॉयन संजय कृपाल गर्ग का नाम प्रेसिडेंट हेतु, लॉयन अशोक चोकड़ायत का नाम सेक्रेटरी हेतु व लॉयन राजीव सिंघल का नाम कोषाध्यक्ष हेतु प्रस्तावित किया गया। जिसे समस्त सदस्यों ने सर्व सहमति से अनुमोदित किया। सभी ने नवनिर्वाचित टीम का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया और उनमें अपनी आस्था जताई।
नवनिर्वाचित प्रेसिडेंट लॉयन संजय कृपाल जी द्वारा कहा गया कि वरिष्ठ लॉयन मेम्बर्स के मार्गदर्शन व पिछले कुछ समय में जो नये युवा सदस्य बने हैं उनकी ऊर्जा के संगम को बनाते हुए हमारी टीम क्लब को नये आयाम तक ले जाने का प्रयास करेगी।
इस मौके पर नवनिर्वाचित सचिव लॉयन अशोक चोकड़ायत ने कहा कि मैं अपना पूरा प्रयास कर आप सभी की आशाओं पर खरा उतरूंगा और अधिक से अधिक सेवा कार्यों पर ध्यान दूंगा।
पूर्व प्रेसिडेंट सीनियर मेंबर लॉयन विजय गोयल ने कहा कि लॉयन संजय कृपाल को मैं बहुत-बहुत बधाई देता हूं और मुझे आशा है कि उनके कार्यकाल में लायंस क्लब हापुड़ एक नये आयाम को स्थापित करेगा।
लॉयन आनंद आर्य ने कहा कि संजय कृपाल एक सफल अध्यक्ष साबित होंगे ,क्योंकि उनकी कार्य शैली के बारे में सभी लोग अच्छी तरीके से परिचित है।
इस मौके पर लॉयन अशोक सर्राफ , लॉयन राजेंद्र अग्रवाल , लॉयन पदम गर्ग , लॉयन डा. वशिष्ठ , लॉयन प्रमोद गर्ग , लॉयन संजीव गोयल , लॉयन डा. दुष्यंत बंसल , लॉयन अतुल गुप्ता , लॉयन अजय मित्तल , लॉयन अतुल चोकड़ायत , लॉयन नीलकमल कोहली , लॉयन अतुल गोयल , लॉयन राकेश वर्मा , लॉयन सौरभ अग्रवाल, लॉयन अनुज जैन आदि उपस्थित थे।
3 Comments