News
लापता किसान का शव बरामद, मचा कोहराम, परिजनों ने जताई हत्या की आंशका
हापुड़। थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव बैठ से चार दिन से लापता किसान का शव पुलिस ने शुक्रवार सुबह रजवाहे से बरामद किया।परिजनों ने हत्या की आंशका जताई है।
जानकारी के अनुसार सिम्भावली के गांव वैठ निवासी किसान अब्बास (75 ) चार दिन से घर से लापता हो गए थे।
शुक्रवार सुबह एक शव जखेड़ा झाल के पास अनूपशहर गंगनहर से निकलने वाले रजवाहे में पड़े होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान अब्बास के रूप में हुई। पुलिस ने परिजनों को सूचना देते हुए शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया।
4 Comments