लाखों रूपए खर्च करके बनाए गए अटल पार्क में भाजपा सदर विधायक व भाजपाई सभासदों की मौजूदगी में दुकानें बनवानें के प्रस्ताव की शिकायत भाजपा जिलाध्यक्ष ने की डीएम व नगर विकास मंत्री से, निरस्त करने की मांग

हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।

जनता के द्वारा शहर के विकास में प्रतिवर्ष दिए जानें वालें टैंक्स का नगर पालिका कैसे बंदरबांट करती है,ये देखने को मिला नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक में,जब सदर भाजपा विधायक व भाजपाई सभासदों की मौजूदगी में अटल पार्क में कार्मिशियल दुकानें बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया। क्षुब्ध भाजपा जिलाध्यक्ष ने मामले की शिकायत नगर विकास मंत्री व डीएम से करते हुए प्रस्ताव निरस्त करवानें की मांग की।

नगर पालिका हापुड़ की बोर्ड मीटिंग में गढ़ रोड स्थित अटल पार्क में ओपन जिम के लिए आरक्षित स्थान पर दुकान बनाने के प्रस्ताव की भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश तोमर ने विरोध शुरू कर दिया है।

उन्होंने डीएम को शिकायती पत्र देकर प्रस्ताव को निरस्त कराने की मांग की। जबकि पार्क में पूर्व की भांति निर्धारित ओपन जिम का ही निर्माण कराने की मांग की ।

उल्लेखनीय हैं कि इससे पूर्व तत्तकालीन पालिकाध्यक्ष प्रफुल्ल सारस्वत ने अटल पार्क से पूर्व नगर पालिका के गरीबों के लिए बना अस्पताल खत्म करके लाखों रूपए से अटल पार्क बनवाया था।

Exit mobile version