हापुड़। जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने कलेक्ट्रेट में तैनात लिपिक वर्ग के कार्मिकों का स्थानांतरण अतिरिक्त प्रभार तत्काल प्रभाव से विभिन्न पटलों पर करने के आदेश जारी किए है।
एलबीसी/ आरए प्रथम / आशुलिपिक अपर जिलाधिकारी/ प्रमाण पत्र के पटल पर तैनात शेखर राणा को रीडिर जिलाधिकारी और एलबीसी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। ब्रजभूषण रीडर जिलाधिकारी /सीआरए ब्रजभूषण को मोहर्रिर जूडिशियल तहसील हापुड़ पर तैनात किया है।
एसीआरए/बिल/सहायक/ऑडिट लिपिक /आपदा लिपिक के पद पर तैनात अमिता मिश्रा को मुख्य राजस्व लेखाकार और बिल सहायक / ऑडिट लिपिक का अतिरिक्त प्रभार दिया है। न्याय सहायक हिमांशु ठाकुर को आशुलिपिक अपर जिलाधिकारी के साथ साथ न्याय सहायक / प्रमाण पत्र/आरए प्रथम का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। एईआरके सलीम अहमद को आपदा लिपिक व एईआरके का अतिरिक्त कार्य सौंपा गया है।