लकड़ी के गोदाम में लगी भीषण आग, जेसीबी मशीन से दीवार तोड़ कर पाया आग पर काबू, लाखों रुपए का नुक़सान

लकड़ी के गोदाम में लगी भीषण आग, जेसीबी मशीन से दीवार तोड़ कर पाया आग पर काबू, लाखों रुपए का नुक़सान
हापुड़,(यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
थाना हापुड़ देहात क्षेत्र स्थित एक लकड़ी के गोदाम में रविवार दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग पर काबू पाने कै लिए फायर ब्रिगेड ने जेसीबी मशीन से दीवार तोड़ कर आग पर काबू पाया। आग लगने से व्यापारी का लाखों रुपए का माल जलकर स्वाहा हो गया।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के इंद्रलोक कॉलोनी निवासी विकास अग्रवाल का जरोठी रोड़ गौशाला के पास लकड़ी का गोदाम है। दोपहर के समय गोदाम से आग की लपटे देख पड़ोसियों ने मालिक व फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड ने मौके पहुंच आग पर काबू पाने का प्रयास किया, परन्तु आग ना बुझने पर जेसीबी मशीन से गोदाम की दीवार तुड़वाकर फायरबिग्रेड की आधा दर्जन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
फायरबिग्रेड के अधिकारियों के अनुसार आग लगने का कारण शार्ट सर्किट की सम्भावना है।