रोडवेज डिपो में नहीं आ रहे संविदा चालक,होगें बर्खास्त -एआरएम
हापुड़ डिपो में गैरहाजिर आठ संविदा चालकों को नोटिस जारी
हापुड़।
लंबे समय से गैरहाजिर चल रहे आठ संविदा चालकों पर रोडवेज के हापुड़ डिपो के एआरएम ने कार्रवाई कर दी है। सभी आठ चालकों को नोटिस जारी किए गए हैं। तीन दिन बाद इनके खिलाफ सेवा समाप्ति एवं जुर्माने की कार्रवाई होगी।
हापुड़ डिपो द्वारा विभिन्न रुटों पर 105 बसें संचालित हैं। इन बसों को रुट पर संचालित करने के लिए 500 से अधिक चालक परिचालक कार्यरत हैं। इनमें कुछ चालक परिचालक लापरवाही बरत रहे हैं। यहां डिपो में लंबे समय से गैरहाजिर चल रहे आठ संविदा चालकों को एआरएम ने नोटिस जारी किए हैं। इनमें रबिंन सिंह, दीपक शर्मा, अनुज कुमार, नेपाल सिंह, प्रेमपाल सिंह, इंद्रजीत सिंह, जयनारायण, अनुज कुमार शामिल हैं। सभी को तीन दिन के अंदर ड्यूटी ज्वाइन करने के आदेश दिए गए हैं। एआरएम संदीप नायक ने बताया कि आठ संविदा चालकों को नोटिस जारी किए गए हैं। जिन्हें जल्द ड्यूटी ज्वाइन करने के आदेश दिए गए हैं। अगर इन्होंने तीन दिन के अंदर ड्यूटी ज्वाइन नहीं की तो जुर्माने एवं सेवा समाप्ति की कार्रवाई होगी।
-बसों का संचालन प्रभावित
हापुड़। हापुड़ डिपो के चालकों के गैरहाजिर होने के कारण बसों का संचालन प्रभावित चल रहा है। यहां हापुड़ डिपो के कई चालक गैरहाजिर चल रहे हैं। अब महाशिवरात्रि पर बसों का दिन रात संचालन होगा। ऐसे में दिक्कत हो सकती है।