रेस्टोरेंट में मोबाइल विक्रेता के मारपीट का एक आरोपी गिरफ्तार

रेस्टोरेंट में मोबाइल विक्रेता के मारपीट का एक आरोपी गिरफ्तार
हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र के दिल्ली रोड स्थित एक रेस्तरां में दो नवंबर की रात मोबाइल विक्रेता के साथ हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अन्य आरोपी अभी फरार हैं।
थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर एसएसवी इंटर कॉलेज के पास से दिपांशु निवासी मोहल्ला रामगढ़ी को गिरफ्तार किया। आरोपी दो नवंबर की रात को दिल्ली रोड स्थित एक रेस्तरां में मोहल्ला पटेलनगर निवासी अंकुश कुकरेजा के साथ मारपीट करने में शामिल रहा है। वीडियो के आधार पर आरोपी की पहचान की गई है। अंकुश कुकरेजा ने इस संबंध में पूर्व विधायक पुत्र सतेंद्र सिंह उर्फ बॉबी, राहुल शर्मा, अरचित बंसल, अमरदीप कलेथर, मोहित पाल व चार अज्ञात युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।