रेलवे ट्रेक पर मरम्मत के चलते ट्रेनें हुईं लेट, यात्रियों को करना पड़ा इंतजार
हापुड़। रेलवे ट्रैक पर मरम्मत कार्य के चलते ट्रेनों की चाल बिगड़ गई है। सुबह से रेलवे स्टेशन पहुंचने वाली ट्रेन शाम के समय घंटों की देरी से पहुंच रही है। शनिवार को राज्यरानी, अवध आसाम एक्सप्रेस, आला हजरत समेत अनेक ट्रेनें घंटों की देरी से पहुंची।
ट्रेन के इंतजार में यात्रियों को परेशान होना पड़ा। शनिवार को रक्सौल से चलकर आनंद विहार जाने वाली सद्भावना एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 8 घंटा, अयोध्या से चलकर पुरानी दिल्ली जाने वाली दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन 9 घंटे, मेरठ से लखनऊ को जाने वाली राज्य रानी एक्सप्रेस 5 घंटा, बरेली से चलकर भुज को जाने वाली आला हजरत एक्सप्रेस 2 घंटा देरी से हापुड़ रेलवे स्टेशन पर पहुंची।
इसके अलावा माल्दा टाऊन से आनंद विहार जाने वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन ढाई घंटा, डिबरूगढ़ से लालगढ़ को जाने वाली अवध आसाम एक्सप्रेस 2 घंटा, आनंद विहार से चलकर सुल्तानपुर जाने वाली सद्भावना एक्सप्रेस 4 घंटा, लखनऊ से मेरठ आने वाली राज्यरानी 9 घंटा देरी से पहुंची। इस दौरान ट्रेन का इंतजार करते हुए यात्री बेहाल हो गए। ट्रेनों की स्थिति जानने के लिए बार-बार पूछताछ केन्द्र के चक्कर लगाते रहे।
स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह ने बताया कि मुरादाबाद व बरेली के बीच रेलवे लाइन पर ब्लॉक के चलते ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही हैं। कुछ दिन ओर ट्रेनों की स्थिति यही रहने वाली है।
2 Comments