रूपयों के लेन-देन को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, महीलाओं सहित आठ घायल
हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के एक गांव में रूपयों के लेन-देन को लेकर मंगलवार सुबह दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे व धारदार हथियार चलें, जिससे एक महिला सहित आठ लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौकें पर पहुंच घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया और दोनों पक्षों के कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के गांव सुल्तानपुर में आज सुबह दो पक्षों में उधार के लेन-देन को लेकर दो पक्षों में विवाद और गाली गलौज हो गई। देखते ही देखते विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि दोनों पक्षों के समर्थक एक दूसरे से भिड़ गए और जमकर लाठी डंडे व धारदार हथियार चलें, जिससे एक महिला सहित आठ लोग घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुरेश कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाकर जांच शुरू कर दी। और कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।