रिश्वत मांगने के आरोप व लापरवाही के चलते एसपी ने किया दरोगा को संस्पेड़
हापुड़। विवेचनाओं में लापरवाही और वादकारियों से रुपये की मांग करने के आरोप में एसपी अभिषेक वर्मा ने गढ़ कोतवाली में तैनात एसएसआई लाखन सिंह को निलंबित कर दिया है।
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि उनके पास कुछ लोग पहुंचे थे, जिन्होंने आरोप लगाया था कि गढ़ थानें के एस एस आई लाखन सिंह विवेचना के नाम पर रुपयों की मांग करते हैं। वहीं, विवेचनाओं में देरी और लापरवाही का भी आरोप था।
शिकायत के आधार पर एसपी ने मामले की जांच गढ़ सीओ आशुतोष शिवम को सौंपी थी। जांच के दौरान सीओ ने शिकायतकर्ताओं के बयान लिए और अपनी रिपोर्ट एसपी को प्रस्तुत की। एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि रिपोर्ट के आधार ‘पर एसएसआई को निलंबित कर दिया गया है।