रिश्तेदारों पर लगाया बच्चों के अपहरण का आरोप
हापुड़। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव असौड़ा निवासी करन सिंह ने अपने रिश्तेदारों पर बच्चों का अपहरण करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में उसने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।
जानकारी के अनुसार करन सिंह ने बताया कि करीब ढाई माह पूर्व उसका पुत्र रिंकू व पुत्री प्रियांशी स्कूल से वापस घर जा रहे थे। तभी गांव फरीदपुर निवासी उसके रिश्तेदार दोनों बच्चों को उठाकर अपने साथ ले गए। जिसकी सूचना मोहल्लेवासियों ने उसको दी। सूचना मिलते ही वह थाना हापुड़ देहात रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे। लेकिन आज तक उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी। पीडि़त में कार्यवाही की मांग की है। सीओ अशोक कुमार सिंह का कहना है कि मामले में जांच कराई जा रही है।
9 Comments