राहत: कोरोना के 86 मरीज मिलें,213 हुए स्वस्थ,14 40 एक्टिव केस

हापुड़(अमित मुन्ना)।

जनपद में बुद्धवार को 86 मरीज
मिलें हैं, जबकि 213 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। जनपद में इस समय 1440 केस एक्टिव हैं।

उक्त जानकारी देते हुए सीएमओ डा. रेखा शर्मा ने बताया कि 86 कोरोना पोजेटिव मरीज पाये गये है। साथ ही आज 213 मरीज रिकवर हुए जिनको आज डिस्चार्ज कर दिया गया। कोरोना बचाव एवं नियंत्रण हेतु कार्यरत सैम्पलिंग टीम के द्वारा व्यक्तियों की कोरोना की जांच की गयी।

उन्होंने बताया कि सैम्पलिंग टीम के द्वारा एन्टीजन किट के माध्यम से 2167 व्यक्तियों की कोरोना की जांच की गयी।

कोविड संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सर्वसाधारण से ये अपील की जाती है कि किसी भी पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आने पर या लक्षण दिखाई देने पर तुरन्त अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर कोरोना की जांच करवायें। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मैडिसिन किट नजदीकी सामुदायिक ,प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, तहसील एवं थानों पर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। जनपद के कोविड धनात्मक मरीजों एवं अन्य लक्षण युक्त मरीज इन स्थानों से मैडिसिन किट प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही किसी भी इमरजेन्सी की स्थिति में 112 पर कॉल करके भी मैडिसिन किट प्राप्त की जा सकती है।

जनपद में समस्त सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, जिला संयुक्त चिकित्सालय, पी०पी०सी० कोठी गेट हापुड़ एवं पी०पी०सी० पिलखुवा पर सप्ताह में छः दिन सोमवार से शनिवार तक टीकाकरण सत्र आयोजित किया जाता है। वैक्सीनेशन की पहली डोज हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जाना आवश्यक है। अतः 45 वर्ष या 45 वर्ष से अधिक आयु के लोग जिन्होंने अभी तक टीकाकरण नहीं कराया है वह शीघ्र ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा कर वैक्सीन लगवायें।

भारत सरकार की नई गाइडलाइनस के अनुसार जिन लोगों प्रथम डोज कोविशील्ड वैक्सीन की लगी हैं उनकों दूसरी डोज 84 दिवस बाद लगवानी होगी। कोरोना से पूर्ण सुरक्षा के लिए समय से पूर्ण टीकाकरण कराया जाना अति आवश्यक है। 18 वर्ष से 44 वर्ष तक की आयु के लोग वैक्सीनेशन की पहली डोज हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा लें, जैसे ही जनपद हापुड़ को 18 वर्ष से अधिक आयु वालों के वैक्सीनेशन हेतु आदेश प्राप्त होगें सर्वसाधारण को सूचित कर दिया जायेगा।

Exit mobile version