राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद के परिषदीय विद्यालयों में मेरी माटी मेरा देश के कार्यक्रम को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कर रहा है प्रचार

हापुड़। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद हापुड़ द्वारा 9 अगस्त से 15 अगस्त तक जनपद के परिषदीय विद्यालयों अन्य विद्यालयों में मेरी माटी मेरा देश के कार्यक्रम और उसके अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रचार प्रसार करेगा जिला अध्यक्ष अशोक कश्यप ने बताया कि संघ के सभी पदाधिकारी अपने अपने ब्लॉकों में मेरी माटी मेरा देश के कार्यक्रम का आयोजन करेंगे कार्यकारी जिला अध्यक्ष विजय कुमार त्यागी ने बताया की अमृत महोत्सव के तहत मेरी माटी मेरा कार्यक्रम में माटी को नमन, वीरों को सम्मान ,कलश यात्रा ,प्रभात फेरी , पौधे लगाने और पंचप्राण की प्रतिज्ञा दिलाई जाएगी उसके साथ-साथ 15 अगस्त को हर घर तिरंगा हर घर तिरंगा तथा जन जन को ऐसे स्थानीय स्वतंत्रता सेनानी की गाथा को सुनाया जाएगा जिन्हें हमने अभी तक सुना नहीं है और ऐसे सैनिकों को सम्मानित किया जाएगा जो बॉर्डर पर देश की रक्षा कर रहे है राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ टीम द्वारा आज कंपोजिट विद्यालय सबली, प्राथमिक विद्यालय बड़ौदा सिहानी, और तुमड़ैल, तथा भटियाना के लोगों को अमृत महोत्सव मेरी माटी मेरा देश के कार्यक्रम के उद्देश्य को सफल बनाने के लिए अपील की

Exit mobile version