राष्ट्रीय आविष्कार अभियान प्रतियोगिता में सोनू ने मारी बाजी
*गढ़मुक्तेश्वर में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान प्रतियोगिता में सोनू ने मारी बाजी
चौ. महेंद्र सिंह कॉलेज गढ़मुक्तेश्वर में शनिवार को राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सोनू ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। खंड शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार जी ने बताया कि ब्लॉक गढ़मुक्तेश्वर के समस्त प्रत्येक जूनियर हाई स्कूल तथा कंपोजिट विद्यालय से चयनित प्रथम तीन छात्रों कुल 135 छात्रों की प्रतियोगिता करायी गयी। प्रतियोगिता 25 प्रश्नों तथा तीन चरणों के आधार पर टेस्ट लिया गया अंतिम चरण में 25 सर्वश्रेष्ठ छात्रों को रेंडम आधार पर पांच समूहों में विभाजित किया गया। जिसमें सोनू बहादुरगढ़, पुष्पेंद्र एवं खुशी इनायतपुर, आदित्य तथा खुशी बहादुरगढ़, मनोज इनायतपुर मोनू बागड़पुर, तुषार अठसैनी, वर्षा ढोलपुर, ईश्वर बागड़पुर ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि के रूप में उप जिलाधिकारी गढ़मुक्तेश्वर, खंड शिक्षा अधिकारी, डाइट मेंटर,ए.आर.पी. के द्वारा विजेता छात्रों को प्रमाण पत्र, ट्रॉफी, तथा स्टेशनरी किट प्रदान की गई। चयनित छात्र अब आगामी जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। विज्ञान ए.आर.पी. महेश कुमार ने बताया कि विज्ञान से संबंधित इस प्रकार के आयोजन छात्रों में विज्ञान विषय के प्रति रुचि,जागरूकता, नवीन तकनीकी का प्रयोग करने के लिए प्रेरित होते हैं। तथा जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं। इस मौके पर डाइट मैंटर प्रदीप कुमार, ए.आर.पी. महेश कुमार, विपिन चौहान, पवन कुमार इसरत अली, बीना सिंह, हेमंत कुमार, सुर्शपाल, अनूप सिंह, नसरुल्लाह खान, संजय शर्मा,शैलेन्द्र चौधरी, हितेश शर्मा, अजेश कुमार आदि मौजूद रहे।