राजीव गांधी ने युवाओं को 18 साल में पहली बार वोटिंग का दिया था अधिकार-ललित शर्मा
हापुड़(अमित मुन्ना)।
उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश को-कोर्डिनेटर व सहारनपुर प्रभारी डॉ.ललित शर्मा ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी ने आईटी क्रान्ति,युवाओं की ताकत पहचानी पहली बार 18 वर्ष की उम्र में वोटिंग का हक दिया। देश और समाज के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए।
ललित शर्मा यहां हापुड़ के
ग्राम -नवादा में भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 30वी पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित कर ग्रामीणों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने गाँवों की मज़दूर-गरीब बस्तियों में मास्क,सैनेटाइिजर व साबुन आदि वितरित करकें व कोरोना महामारी से बचने के उपायों को लोगों को समझाकर युवा कांग्रेस के नेता नितिन चौधरी के नेतृत्व में मनायीं गयीं।
जिला कांग्रेसी कमेटी कि उपाध्यक्ष श्रीमती राधिका कैम शर्मा ने कहा कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी जी ने महिलाओं को पंचायतीराज में नेतृत्व करने का अधिकार दिया है । साथ ही ग्रामवासियों से कोरोना नामक महामारी से बचने के लिए सामाजिक दूरी का पालन करने मास्क, सैनेटाइजर व बार-बार हाथ धोते रहने की अपील की।
श्रद्धांजली अर्पित करने वालों में नितिन चौधरी,मुस्तकीम अल्वी,मनोज चौधरी सतेंद्र सिंह सुमित चौधरी लखबीर सिंह धर्मेन्द्र सिंह कार्तिक शर्मा रणबीर सिंह धरमवीर सिंह मनोज चौधरी मोहम्मद इनाम आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
3 Comments