राजकुमार हत्याकांड का खुलासा: पत्नी से अवैध संबंधों के शक व रुपए के लेने देन को लेकर कई थी राजू की हत्या,मां बेटा सहित 6 गिरफ्तार
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
थाना हाफिजपुर पुलिस ने राजकुमार हत्याकांड का खुलासा करते हुए मां बेटा सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया। जिनके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल डंडे, मृतक का पर्स, छतिग्रस्त मोबाइल फोन, 21, 250 रुपये नकदी व एक बाइक बरामद किए। गिरफ्तार अभियुक्त सुशील द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अपनी पत्नी से अवैध सम्बन्ध के शक में की थी राजकुमार की हत्या ।
जानकारी के अनुसार थाना हाफिजपुर क्षेत्रांर्तगत ग्राम अब्दुल्लापुर मोड़ी के जंगल आम के बाग में 14 जून को राजुकमार निवासी ग्राम चचौई थाना हाफिजुपर जनपद हापुड का शव मिला था। इस सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस व उच्चाधिकारियों द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया, जिसके सम्बन्ध में मृतक की पत्नी की तहरीर के आधार पर थाना हाफिजपुर पर मु0अ0सं0 108/23 धारा 147, 302. 201, 120बी, 34 भादवि बनाम सुशील आदि 6 को पंजीकृत किया गया। एक महिला सहित 6 हत्यारोपियों
राजू उर्फ राजीव ,आकाश,भूरा उर्फ राजकुमार,सुशील,विवेक,हेमलता पत्नी भानुप्रताप निवासी ग्राम चचौई थाना हाफिजपुरको गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे/निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल डंडे, मृतक का पर्स, छतिग्रस्त मोबाइल फोन, 21, 250 रुपये नकदी व एक बाइक बरामद हुई है ।
पूछताछ का विवरण-
गिरफ्तार अभियुक्त सुशील ने पूछताछ में बताया कि मुझे मृतक राजकुमार पर शक था कि उसके सम्बन्ध मेरी पत्नी से हैं क्योंकी वह मुझे छोड़कर हापुड मे अलग रहने लगी थी इसी वजह से मैने यह बात अपने साथी राजू उर्फ राजीव , आकाश पुत्र पप्पू ,पूरा उर्फ राजकुमार को बताई और राजकुमार को जान से मारने की योजना बनाई अभियुक्ता हेमलता पर मृतक राजकुमार के 3.80 लाख रुपये उधार थे तो उसे व उसके बेटे विवेक को भी साथ मे मिला लिया तथा दिनांक 14.06.2023 को अभियुक्ता हेमलता के माध्यम से मृतक राजकुमार को पैसे देने के बहाने से बुलवाकर उसकी हत्या कर शव को बाग में फेंक दिया व उसके सामान को छिपा दिया जो आज बरामद हो गया है।
6 Comments