हापुड़।
थाना पिलखुवा क्षेत्र के एक गांव के रजवाहे की नाली में एक व्यक्ति का अर्धनग्न हालत में शव पुलिस ने बरामद कर पीएम को भेज दिया। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है।
जानकारी के अनुसार रविवार को पिलखुवा के गांव मदापुर के रजवाहे की नाली में खेतों पर जा रहे ग्रामीणों ने एक शव पड़े देखा,जिसकी सूचना पुलिस को दी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को बरामद कर पीएम को भेज दिया। मृतक की शिनाख्त गांव हिंडालपुर निवासी धर्मी तोमर (40) के रूप में हुई है।
सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि धर्मी शनिवार को अपने खेत पर नशे की हालत में देखा गया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है