योग ही मानव को स्वास्थ्य रूपी संजीवनी प्रदान कर सकता है – साध्वी देवादिति, एटीएमएस कॉलेज में आयोजित हुई योग व विज्ञान विषय पर सेमिनार

योग ही मानव को स्वास्थ्य रूपी संजीवनी प्रदान कर सकता है – साध्वी देवादिति, एटीएमएस कॉलेज में आयोजित हुई योग व विज्ञान विषय पर सेमिनार

हापुड़। एटीएमएस कालेज में
योग एवं विज्ञान विषय पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें संस्थान के चैयरमेन नरेंद्र अग्रवाल, सुशीला अग्रवाल, सचिव रजत अग्रवाल, डॉ विजेंद्र सिंह, साध्वी देवादिति एवं साध्वी श्रीदेवी द्वारा दीप प्रज्वलन करके शुभारंभ किया गया।

आज एटीएमएस कॉलेज कॉलेज हापुड़ में योग एवं विज्ञान विषय पर एक प्रेरक उदबोधन का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता योग ऋषि रामदेव की शिष्या साध्वी देवादिति ने योग का विज्ञान और स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव पर विस्तार से बताया। साध्वी ने कहा कि आज दुख का कारण मनुष्य की दिनचर्या है यदि जीवन में योग को नहीं अपनाया जाएगा तो आने वाले समय में मनुष्य के जीवन में शांति और धन दोनों का अभाव होगा क्योंकि व्यक्ति जितना धन कमाएगा, वह स्वास्थ्य को ठीक करने में लगाता रहेगा फिर भी उसके मन में शांति नहीं होगी। चिंतन मनन में बदलाव करना पड़ेंगी।योग आज सारे विश्व में स्वीकार किया जाने वाली क्रिया है, जिस पर कोई धर्म, जाति व संप्रदाय एकाधिकार नहीं रखता है बल्कि यह सनातन धर्म की एक जीवन पद्धति है। साध्वी देवादिति ने अनेक असाध्य रोगों के लिए अलग-अलग व्यायाम की विधियाँ बताई. ए टी एम एस कॉलेज के चेयरमैन ने साध्वी का शाल व स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मान किया। इस अवसर पर हापुड़ की योगाचार्य आशा सोमानी, अर्चना कंसल, राकेश सोमानी, बीना सिशोधिया, संस्थान के डायरेक्ट डॉ विजेंद्र सिंह, डॉ सत्यवीर सिंह चौधरी, डॉ संजय कुमार, विद्युत भाद्रा, डॉ अमिता शर्मा, श्री वीरपाल सिंह, प्रतीक शर्मा, सत्येंद्र शर्मा, विकास कुमार, शिवम कुमार, सचिन शर्मा, अमित सोनी, नितिन कौशिक एवं सभी अध्यापको,छात्रों व बाहर से आए अनेक व्यक्तियों ने भाग लिया। मंच का संचालन डॉ.अरुण कुमार ने किया।

Exit mobile version