योगी बुल्डोजर ने ध्वस्त की 50 हजार वर्ग मीटर प्लाटिंग की ध्वस्त ,तीन दुकानें सील
![](https://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2023/11/IMG-20231116-WA0028-1024x461.webp?resize=780%2C351&ssl=1)
हापुड़।
गुरूवार को हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने 50 हजार वर्ग मीटर में अवैध प्लाटिंग को बुलडोजर से ध्वस्त करा
दिया तथा तीन निर्माणाधीन दुकानों को सील कर दिया। प्राधिकरण की इस कार्यवाही से अवैध निर्माणकत्र्ताओं व कालोनाइजरों
में हडक़ंप मच गया है।
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के वीसी डाक्टर नितिन गौड़ ने
बताया कि पिलखुवा विकास क्षेत्र में पुष्पेन्द्र चौधरी , अमित सिंह राणा , ब्रजेश लाला व शिवकुमार की 50 हजार वर्ग मीटर की अवैध प्लाटिंग को बुलडोजर से ध्वस्त कराया तथा योगेश तोमर द्वारा मोदीनगर रोड़ पर बनाई गई तीन दुकानें सील की गई।
इस अवसर पर प्रभारी प्रवर्तन तुषार कांत जैन,अवर अभियंता देशपाल
सिंह,वीरेश राणा व प्राधिकरण का सचल दस्ता मौजूद रहे।