यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों का रोडवेज में नहीं लगेगा टिकट,दिखाना पड़ेगा एडमिट कार्ड
हापुड़। यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए रोडवेज का स्थानीय हापुड़ डिपो अतिरिक्त बसें चलायेगा। न परीक्षाएं कल 23 अगस्त से शुरू होंगी। जिसे लेकर हापुड़ डिपो के अधिकारियों ने तैयारी कर ली हैं।
यूपी पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षाएं 23 अगस्त से शुरू होंगी। इसके बाद परीक्षाएं 24, 25, 30, 31 अगस्त को होंगी। यहां जिले में 9 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं। इनमें प्रत्येक पाली में 4104 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। – जबकि अन्य जनपदों में भी परीक्षा केंद्र बने हैं। प्रदेश सरकार ने यूपी पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को रोडवेज बसों में मुफ्त सफर की सुविधा दी है। अब डिपो के अधिकारियों ने परीक्षार्थियों की ज्यादा संख्या को देखते हुए सभी रुटों पर परीक्षा वाले दिन अतिरिक्त बसें चलाने का निर्णय लिया है। एआरएम रणजीत सिंह ने बताया कि परीक्षा वाले दिन सभी रुटों पर अतिरिक्त बसें चलेंगी।
सीसीटीवी कैमरे की जद में होंगी परीक्षाएं
हापुड़। यूपी पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरे की जद में होंगी। डीआईओएस डॉ विनीता ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्थाएं दुरुस्त हैं। सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। परीक्षा केंद्रों पर कड़े प्रबंध रहेंगे।
केवल परीक्षा केंद्र वाले शहर तक मुफ्त सफर रहेगा यूपी पुलिस की लिखित परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को केवल परीक्षा केंद्र वाले शहर तक मुफ्त सफर की सुविधा रहेगी। निःशुल्क बस सेवा उपलब्ध रहेगी।