News
यूनिवर्सिटी में मिला घायल उल्लू हुआ स्वस्थ, जंगल में छोड़ा
हापुड़ (अमित मुन्ना )।
थाना पिलखुवा क्षेत्र के मोनार्ड यूनिवर्सिटी में घायल होकर आएं एक उल्लू को पक्षियों के अस्पताल के डाक्टर ने इलाज के बाद स्वस्थ कर दिया । जिसे जंगल में छोड़ा जायेगा।
जानकारी के अनुसार पिलखुवा क्षेत्र स्थित मोनार्ड यूनिवर्सिटी में आज सुबह एक उल्लू घायलावस्था में पहुंचा। घायल उल्लू को देख यूनिवर्सिटी कर्मचारियों ने मामलें की सूचना कसेरठ बाजार स्थित निशुल्क पक्षी अस्पताल में दी,जहां लोगों ने घायल उल्लू को वहां पहुंचाकर उल्लू का इलाज करवाया। जो स्वस्थ हो गया। पक्षीप्रेमी तुषार जैन ने बताया कि घायल उल्लू अब स्वस्थ है उसे जंगल में छोड़ा जायेगा।
6 Comments