युवा व्यापारी अजय सिंघल के आवास पर धूमधाम से किया गया प्रभात फेरी का अभिनंदन, इंद्रेश जी महाराज व रविन्द्रानंद महाराज के सानिध्य में शहर में 35 साल बाद निकली प्रभात फेरी,राधा राधा नाम पर जमकर झूमे सैकड़ों रसिक जन

युवा व्यापारी अजय सिंघल के आवास पर धूमधाम से किया गया प्रभात फेरी का अभिनंदन,
इंद्रेश जी महाराज व रविन्द्रानंद महाराज के सानिध्य में शहर में 35 साल बाद निकली प्रभात फेरी,राधा राधा नाम पर जमकर झूमे सैकड़ों रसिक जन

हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।

भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा सेवा समिति के तत्वावधान व
इंद्रेश जी महाराज व रविन्द्रानंद महाराज के सानिध्य में शहर में 35 साल बाद एक प्रभात फेरी निकाली गई,जो रेलवे रोड़ तारामिल निवासी युवा व्यापारी अजय सिंघल साड़ी वालों के आवास पर संपन्न हुई। राधा राधा नाम पर सैकड़ों रसिक जन जमकर झूमे , जिससे हापुड़ राधामय हो गया।

हापुड़ के लक्ष्मीनायाण मंदिर से शुरू की गई प्रभात फेरी कथा वाचक इंद्रेश जी महाराज व रविन्द्रानंद महाराज के सानिध्य में शहर के विभिन्न स्थानों पर राधा नाम के भजनों पर झूमते हुए रेलवे रोड़ पर तारामिल निवासी युवा व्यापारी अजय सिंघल साड़ी वालों के आवास पर संपन्न हुई। जहां प्रभात फेरी का जमकर स्वागत किया और भजनों पर जमकर रसिकजनों ने नृत्य किया।

इस मौके पर संजय सिंघल,सचिन जिंदल, पुनीत जिंदल, अमित कृपाल, दीपांशु गर्ग,गोपाल शर्मा,गोपाल सर्राफ, मूलचंद गुप्ता, रविन्द्र पोपट, मनन जिंदल,विपिन्न अग्रवाल, राजीव जिंदल आदि ने स्वागत किया।

Exit mobile version