युवा अधिवक्ताओं ने किया सोसायटी के चेयरमैन मौ दानिश कुरेशी का स्वागत
हापुड़।
आज मुस्लिम युवा अधिवक्ताओं ने डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सोशल वैलफेयर सोसाइटी के चेयरमैन मो दानिश कुरेशी का फूल माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया।
टीएफसी के मैनेजिंग डायरेक्टर तैमूर खान ने जानकारी देते हुए बताया कि 27 फरवरी 2024 को लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में हापुड़ के सिकंदर गेट निवासी सोसायटी के चेयरमैन मौ दानिश कुरेशी को स्टेट गुड सेमेरिटन का अवार्ड पुरस्कार उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा प्रदान किया गया जिससे हापुड़ का नाम रोशन हुआ, जिसके लिए आज दानिश कुरैशी का अभिनंदन स्वागत किया गया,
स्वागत करने वालों में एडवोकेट उमर कुरेशी, शादाब कुरैशी एडवोकेट, इरफान लुहार एडवोकेट, एमएस गार्डन के डायरेक्टर आशु सलमानी, टी.एफ.सी के मैनेजिंग डायरेक्टर तैमूर खान, सादाब अब्बासी एडवोकेट, इमरान चौधरी एडवोकेट, नदीम हुड्डू, अनस कुरैशी एडवोकेट आदि युवा अधिवक्ताओं व सम्मानित व्यक्तियों ने स्वागत किया।