News
फर्जी कुंडली से युवक की हुई शादी,14 लाख हड़पनें पर युवक के परिजनों ने बहू सहित चार पर दर्ज करवाया मुकदमा

हापुड़(अमित मुन्ना)।
एक युवक के परिजनों ने बहू के मायकेवालों पर फर्जी कुडंली बनाकर शादी करवानें व 14 लाख रूपयें हड़पनें का आरोप लगाते हुए बहू सहित मायकेवालों पर मुकदमा दर्ज करवाया हैं।
जानकारी के अनुसार थाना हापुड़ देहात में ग्राम नंगौला निवासी सुबोध त्यागी के पुत्र गौरव की शादी कुछ माह पूर्व हापुड़ के गांव धनौरा निवासी प्रमोद की पुत्री सुचेता के साथ हुई थी।
थानें में दर्ज रिपोर्ट में पीड़ित सुबोध ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बहू के मायकेवालों ने फर्जी कुंडली बनवाकर उनके पुत्र के साथ अपनी पुत्री की शादी करवा दी और मामलें में विवाद होनें पर समझौता के नाम पर 14 लाख रूपयें हड़प कर गए। पुलिस मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच कर रही हैं।
7 Comments