गंभीर हालत में युवक को कराया गया अस्पताल में भर्ती
पीड़ित की शिकायत पर दो आरोपियों के खिलाफ एफआईआर हुई दर्ज हापुड़। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव श्यामपुर जट्ट में मजूदरी करने जा रहे एक युवक पर दो लोगों ने जानलेवा हमला करते हुए उस्तरा और कैंची से वार किए। कैंची पेट में लगने की वजह से युवक लहूलुहान हो गया। गंभीर हालत में उसे परिजनों ने एक अस्पताल में भर्ती कराया है। पीड़ित की शिकायत पर अब पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
गांव श्यामपुर जट्ट निवासी दिनेश कुमार ने बताया कि 11 अप्रैल को वह मजदूरी करने के लिए गांव मुक्तेश्वर की तरफ जा रहा था। रास्ते में गांव के ही रहने वाले राजू और पिंटी मिल गए। दोनों ने उसका रास्ता रोक लिया। जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उस्तरा और कैंची से उस पर हमला कर दिया। छाती और पेट में कैंची लगने की वजह से गंभीर रूप से घायल हो गया। किसी प्रकार वह जान बचाकर मुदाफरा पुलिस चौकी में घुस गया। जहां पर अपने साथ हुई घटना की सूचना पुलिस को दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। बाद में परिजनों ने उसे मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी राजू और पिंटी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।