मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, अगले 48 घंटों तक तेज आंधी और बारिश के आसार, पारा लुढ़क कर 8.8 डिग्री पर पहुंचा
पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से तेज आंधी और रात में बारिश के साथ मौसम ने गर्मी से राहत दी है. बारिश के कारण दिन का तापमान गिरकर 8.8 डिग्री पर आ गया है। मौसम विभाग ने 48 घंटे के लिए तेज आंधी और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.
पिछले तीन दिनों से तापमान 40 डिग्री से ऊपर चल रहा था। गर्मी के बढ़ते तापमान से शहरवासी परेशान हो रहे थे। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मई माह में तीसरी बार मौसम बिगड़ा और तेज आंधी व बारिश से मौसम सुहावना हो गया। बुधवार सुबह आसमान में काले बादलों के बीच हल्की बारिश हुई।
वहीं, मौसम कार्यालय में दिन का अधिकतम तापमान 32.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। करीब दो मिमी बारिश दर्ज की गई। एक दिन पहले की तुलना में दिन के तापमान में 8.8 डिग्री और रात के तापमान में 4.6 डिग्री की कमी आई है।
7 Comments